NTPC Family

30-09-2022 | read

एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में राजभाषा अनुभाग (मानव संसाधन विभाग) द्वारा 16 से 29 सितम्बर तक चले हिन्दी पखवाड़ा का समापन सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ ।

मुख्य अतिथि, श्री अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) ने हिन्दी दिवस समारोह की शुरूआत मंगलदीप प्रज्ज्वलन के साथ करते हुए कहा कि हिन्दी भारतीय, संघ की राजभाशा होने के साथ देश के सर्वाधिक भू-भाग में बोली समझी, एवं लिखी जाती है। अतः हिन्दी का प्रचार प्रसार न केवल हमारा संवैधानिक दायित्व है बल्कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता हेतु आवश्यक है । हिन्दी के प्रति लोगों में जागरूकरता बढाने मे सभी से सहयोग की अपील की ।

हिन्दी पखवाड़ा के समापन सत्र पर किरण कला केन्द्र, पंडारक, पटना द्वारा मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा रचित ‘बूढ़ी काकी’ नाटक का मंचन स्थानीय सुजाता प्रेक्षागृह में किया गया ।

हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न हिन्दी विषयक प्रतियोगिताओं में एनटीपीसीकर्मियों, सीआईएसएफ कर्मियों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया । राजभाषा हिन्दी के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु सभी पुरस्कार विजेताओं को श्री अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) श्री प्रदीप्त कुमार महापात्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमति रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा, सृष्टि समाज एवं अन्य विभागाध्यक्ष के द्वारा परितोषिक का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, सभी वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण और एनटीपीसीकर्मी एवं बड़ी संख्या में दीपटीनगरवासी उपस्थित थे।

57